देहरादून। उत्तराखंड में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ठंडा हो गया है। ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात भी होने की खबरें आ रही हैं। इससे प्रदेश भर में ठंड का अहसास शुरू हो गया है।
प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश से ठंड शुरू हो गई है। इस बीच सुबह पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।