सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले वालिंटियर्स सम्मानित
गुड समेरिटन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
देहरादून। देहरादून पुलिस ने आम लोगों को सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए प्रोत्साहित करने की पहल की है। घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये आगे आये वॉलेंटियर्स को एसएसपी अजय कुमार ने गुड समेरिटन योजना के तहत प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों की सराहना करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार लोगों की सहायता के लिये आगे आने की अपेक्षा की गई।
आज सम्मानित किये गये व्यक्तियों का विवरण निम्नवत:
01: सृष्टि पुत्री श्री कुलदीप सिंह, निवासी न्यू चाणक्यपुरम मोहकमपुर इनके द्वारा मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास रोड पार करते समय स्कूटर की टक्कर से घायल हुई 02 महिलाओं की सहायता करते उन्हें तत्काल कैलाश हॉस्पिटल पहुचांकर उपचार हेतु एडमिट कराया गया।
02: इश्तगार पुत्र श्री नसीर अहमद निवासी: 115 रामनगर कालोनी, गली नं0: 02 लाडपुर देहरादूनः इनके द्वारा रायपुर रोड स्थित गुरूद्वारे के बाहर टाटा मैजिक की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को उपचार हेतु तत्काल कोरेनेशन अस्पताल में एडमिट कराया गया।
03: गौरव पुत्र श्री मुकेश तिवारी निवासी: चकशाह नगर देहरादून-इनके द्वारा विधानसभा रोड पर सडक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अपने निजी वाहन से कैलाश हास्पिटल ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
04: सुधीर रावत ईएमटी 108: इनके द्वारा डिवाइडर से कार टकराने के कारण घायल हुए व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से दून अस्पताल उपचार हेतु एडमिट कराया गया।
05: पंकज 108: इनके द्वारा बाइक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को उपचार हेतु इन्द्रेश हास्पिटल भर्ती कराया गया।
06: विजय राज निवासी: 25/3 धर्मपुर इनके द्वारा हर्रावाला स्टेशन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को उपचार हेतु स्वयं आटो से दून हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया।
07: अभय: इनके द्वारा मोहकमपुर डिवाईडर पर दुर्घटना में घायल हुई महिला को उपचार हेतु दून चिकित्सालय भर्ती कराया गया।
08: राहुल वर्मा पुत्र श्री विजय वर्मा मच्छीबाजार लूनिया मौ0 देहरादून: इनके द्वारा बिंदाल पैट्रोल पम्प पर कार की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को उपचार हेतु दून चिकित्सालय भर्ती कराया गया।