उत्तराखंडदेहरादूनदेहरादून पुलिससामाजिक
संदिग्धों की तलाश हेतु चलाया सत्यापन अभियान
किरायेदार का सत्यापन न कराने वाले 18 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, 1,80,000/- रुपये का किया जुर्माना
सत्यापन अभियान के दौरान बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारियों, मजदूरों आदि का रायपुर पुलिस द्वारा किया गया सत्यापन
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में बाहरी राज्यों से आकर जनपद में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त क्रम में आज थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बर्मावाला खाला, मयूर विहार में निवासरत बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर / फड़ ठेली वालो के सत्यापन हेतु अलग- अलग टीमें बनाकर सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम 18 किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराये जाने पर उनके मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर 1,80,000/- रुपए का जुर्माना किया गया।