चोरी होने के बाद अपने आप लाक हो जाएगा आपका मोबाइल फोन
गूगल फोन की चोरी की सुरक्षा वाले नए फीचर युक्त फोन लाएगा उपभोक्ताओं के लिए

भारत में चोरी हुए या गुम हुए स्मार्टफोन का मिल जाना आसान नहीं है। हालांकि गुम हुए फोन को तलाशने के लिए कई तरह की सुविधाएं और टेक्नोलॉजी हैं। पर आज भी चोरी हुए फोन को खोजना काफी मुश्किल है। यह जरूर है कि यदि पुलिस सही ढंग से तलाश करे तो चोरी किया गया फोन वापस मिलने की संभावना रहती है। गूगल ने अपने उपभोक्ताओं के फोन की सुरक्षा के लिए चोरी हुए फोन की प्रोटेक्शन के लिए एक नए फीचर युक्त फोन लाने की तैयारी की है।
इस वक्त गूगल का फोन काफी सुरक्षित माना जाता है। Google ने Android स्मार्टफोन को पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित किया हुया है। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो नया “थेफ्ट डिटेक्शन लॉक” यह सुनिश्चित करता है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहे और फोन चोर के लिए बेकार हो जाए। गूगल के इस फीचर को फिलहाल अमेरिका में Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।