इजरायल से भारतीयों की घर वापसी आज से संभव
मोदी सरकार ने लिया भारतीय नागरिकों के हित में बड़ा फैसला
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी का फैसला लिया है। इसके लिए आपरेशन अजय का अभियान शुरू किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी एक्स पर साझा की है। इजरायल में फंसे भारतीयों की आज से ही वापसी की संभावना है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। इजरायल में करीब 20 हजार भारतीय हैं।
इस बीच इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई काफी भीषण हो गई है। इजरायल की सेना ने बुधवार को गाजा पट्टी से सटे अल फुरकान में 200 से अधिक इलाकों में लड़ाकू विमानों से बम बरसाए। गाजा पट्टी सीमा पर इजरायल के पूर्ण नियंत्रण के बाद फलीस्तीन के नागरिक सुरक्षित स्थानों की तलाश में भाग रहे हैं। इस पर इजरायली सेना ने उन इलाकों में बमों से हमले किए जहां ये लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जा रहे हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेत्याहू ने कहा कि हमास आईएआईएस से भी बदतर है। एक्स पर इजरायली सेना ने पोस्ट में लिखा था कि इस तरह का नरसंहार कोई आतंकी संगठन ही कर सकता है। नेत्याहू ने सेना की पोस्ट को साझा करते हुए यह बात कही।