देहरादून। देशभर के सरकारी बोर्डिंग स्कूलों की रैंकिंग में देहरादून का राष्ट्रीय इंडियन मिलेट्री कालेज(आरआईएमसी) पहले स्थान पर आया है। इस सूची में देहरादून के कई स्कूलों ने अपना स्थान बनाया है। बालिका वर्ग में बोर्डिंग स्कूलों की श्रेणी में वेल्हम गर्ल्स स्कूल पहले स्थान पर रहा। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से जारी सूची के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय अलप्पे केरला दूसरे, मोतीलाल नेहरू स्कूल आफ स्पोर्ट्स सोनीपत तीसरे स्थान पर है।
मसूरी का ओकग्रोव स्कूल इस सूची में 6ठें स्थान पर है। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की रैकिंग 14 वें स्थान पर की गई है। पिथौरागढ़ का जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल का स्थान 26वां है। को-एजुकेशन बोर्डिंग स्कूल में सेलाकुंई इंटरनेशनल स्कूल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आया है। कसिंगा स्कूल देहरादून को चौथा स्थान पर दिखाया गया है। इकोल ग्लोबल स्कूल देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून व होपटाउन गर्ल्स स्कूल क्रमशःदूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। द दून गर्ल्स स्कूल को 7 वां और शिगाली हिल्स स्कूल को 11 वां स्थान मिला है।
बालक वर्ग के बोर्डिंग स्कूलों की श्रेणी में देहरादून का वेल्हम ब्वाइज स्कूल तीसरे, नैनीताल का बिरला विद्या मंदिर चौथे और जीडी बिरला मेमोरियल रानीखेत सातवें स्थान पर है। विटेंज को-एजुकेशन श्रेणी मे देहरादून का सेंट थामस कालेज 8 वें स्थान पर है।गाली हिल्स स्कूल को 11 वां स्थान मिला है। उधर, आरआईएमसी को सर्वश्रेष्ठ कालेज का रैकिंग मिलने पर आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल कादियान इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त की है।