प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को उत्तराखंड में करेंगे चुनावी सभा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 3 अप्रैल को करेंगे सभाएं
देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण में हो रहे लोकसभा चुनावों में हुंकार भरने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। वह नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट के अंतर्गत रुद्रपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दफ्तर ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ और देहरादून जिले के विकासनगर में जनसभा करेंगे।
प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों के लिए प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत एक-एक सभा के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी का दो अप्रैल को राजस्थान और उत्तराखंड के दौरे का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में सभा को सबोधित करने के बाद वह राजस्थान के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी का प्रांतीय नेतृत्व ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद पीएम मोदी का उत्तराखंड की यह पहली चुनावी सभा होगी। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय हाई कमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दो अप्रैल को करीब 12 बजे रुद्रपुर जनसभा करेंगे। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है।
संभावना है कि 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी उत्तराखंड में तीन से चार रैली कर सकते हैं, जिसमें दो कुमाऊं और दो गढ़वाल मंडल में हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के बाद पीएम मोदी सीधे राजस्थान जाएंगे। वहां भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरलतब हो कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं, जिसमें से गढ़वाल मंडल में तीन (टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट) और कुमाऊं मंडल में (उधमसिंह नगर और नैनीताल और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-बागेश्वर आती है) दो सीटें आती हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।