उत्तराखंडक्राइमगृह/अपराधदेहरादूनदेहरादून पुलिस

धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों की अवैध संपत्ति को जब्त करेगी पुलिस

देर रात तक एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी।

देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने देर रात तक चली मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों की अवैध संपत्ति का चिह्नीकरण कर उसको जब्त करने के निर्देश दिए हैं। गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्त के विरूद्ध अब तक गैंगस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही व अन्य चिन्हित किये गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। एमवी एक्ट के तहत ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में आई गोट कर्मयोगी एप के माध्यम से 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में दिये जा रहे प्रशिक्षण पर चर्चा कर सभी पुलिस कर्मियों को नये कानूनों की अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त करने तथा आम जनमानस के बीच नये कानूनों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के सभी उपस्थित अधिकारियो को निर्देश भी दिए। सभी थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने और अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की नियमित रूप से समीक्षा के लिए भी कहा।

बैठक में लिए गए अन्य निर्णयः
-: कमर्शियल क्वांटिटी में बरामद मादक पदार्थों के अभियोगों में एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की थानावार समीक्षा करते हुए चिन्हित किये गये अभियुक्तों व उनकी सम्पत्ति के चिन्हिकरण हेतु की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

-: आई0टी0 एक्ट के लम्बित अभियोगो की समीक्षा के दौरान अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही शेष कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण कर अभियोगों के गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।

-: गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों में अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण व जब्तीकरण हेतु की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही ऐसे सभी प्रकरण जिनमें चिन्हिकरण की कार्यवाही किया जाना शेष है, में उनके लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई।

– वाहन चोरी की अधिकांश घटनाओं में नवयुवकों द्वारा घटनाओ को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आने पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नव युवक वाहन चालकों की प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

-: CM पोर्टल/CCTNS/ सिटीजन पोर्टल व अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने पर सम्बन्धित अधिकारी के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई।

-: 01-07-24 से सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु लांच किये गये आई गौट कर्मयोगी एप के माध्यम से सभी कर्मचारियों को नये कानूनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने तथा आम जनमानस के मध्य उक्त कानूनों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button