उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग ‘उदयन’ अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही नशे के आदि हो चुके युवकों को नशे से मुक्ति दिलाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। यही नहीं पुरोला में प्रतिबंधित अफीम-पोस्त की खेती को भी नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर जिले में यह अभियान चल रहा है। मुहिम उदयन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी की देखरेख में पुरोला में उत्तरकाशी पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गई है। तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुरोला पुलिस, राजस्व विभाग व एस०ओ०जी० उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा पुरोला में भोर बागी छानी स्थित भूमि में प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा करीब डेड नाली भू-भाग पर उगाई/पैदा की गयी अफीम की खेती नष्ट कर अफीम की पैदावार करने वाले 4 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसपी उत्तरकाशी ने बताया कि जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती की लगातार सूचनायें मिल रही हैं। पुरोला में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया है। अभी हमारे पास अवैध खेती की और भी सूचनाये हैं, जिसमें हमारी टीम चिह्नीकरण का काम कर रही है, अवैध नशे की गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।