उत्तराखंडक्राइमगृह/अपराधदेहरादूनदेहरादून पुलिस

अन्तर्राज्यीय सट्टा गिरोह के 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मध्य खेले गये मैंच में लगा रहे थे सट्टा

देहरादून। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान विभिन्न राज्यों से आनलाईन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह स्टेडियम में बैठकर आनलाईन सट्टा चला रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस गिरोह के सट्टा लगाने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने थाना रायुपर व एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान बिना व्यवधान उत्पन किये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।  पुलिस टीम द्धारा  GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मध्य दिनांक 26.11.2023 को राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान सटिक रणनीति से स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को अभियुक्तो के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे विभिन्न कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन तथा 45300/- की धनराशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्तों के विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त होने पर उनमें जमा 600000/- रू0 को फ्रीज कराया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने पुलिस को बताया कि वे सभी काफी समय से ऑनलाईन सट्टे का काम करते आ रहे है। गिरोह में दो टीम काम करती है, एक टीम जहाँ क्रिकेट मैच हो रहे होते है, वहाँ का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है तथा दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाईन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते हैं। खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है। क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने के लिये आनलाईन टिकट उस Row का बुक कराते है जहाँ उन्हे अपना काम करने में आसानी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button