![](https://divyadarshanlive.com/wp-content/uploads/2023/10/pm-cm-dhami-2-780x470.jpeg)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड का एक दिवसीय दौरा हर दृष्टि से उत्तराखंड के लिए उपयोगी साबित होगा। इस दौरान उन्होंने जहां करोड़ों की विकास योजनाएं दी, वहीं राज्य के लोगों से मिले अपार प्यार के लिए प्रदेश की जनता आभार भी जताया।
लौटते वक्त उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न केवल हाथ मिलाया बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई। एक तरह से उन्होंने धामी सरकार के कार्यों की सराहना कर उनका हौसला भी बढ़ाया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा साथ ही देश के अग्रणी राज्यों में श्रेष्ठतम राज्य बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।