उत्तराखंडगृह/अपराधपौड़ी

पौडी पुलिस के प्रयासों से मिला लापता बुजुर्ग

लापता बुजुर्ग के मिलते ही परिवार ने जताई खुशी

पौड़ी। यूपी से लापता बुजुर्ग को पौड़ी पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने विश्वास में लेकर बुजुर्ग से उसके घर के सम्बंध में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन बुजुर्ग जानकारी देने की स्थिति में नहीं दिखा।

इस पर पुलिस ने बुजुर्ग के आधार कार्ड के जरिये सम्बंधित थाना पुलिस से सम्पर्क साधकर बुजुर्ग के परिजनों के मोबाइल नम्बर लेकर सूचित किया। बुजुर्ग के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिजनों को अपने बुजुर्ग की सकुशल मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों के चौकी गुमखाल पहुंचने पर पौड़ी पुलिस ने बुजुर्ग को उनके सुपूर्द कर दिया। बुजुर्ग के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया।

कोतवाली लैंसडाउन प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को चौकी गुमखाल पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया में एक बुजुर्ग के लापता होने की सूचना फोटो सहित वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में लापता बुजुर्ग की शक्ल का व्यक्ति क्षेत्र सतपुली गुमखाल रोड पर देखे जाने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतपुली गुमखाल रोड पर बुजुर्ग बैठा मिला। पुलिस ने बुजुर्ग से उसको विश्वास में लेते हुए जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे।

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के आधार कार्ड के आधार पर बुजुर्ग की शिनाख्त लालजी वर्मा पुत्र स्व0 हरिलाल वर्मा उम्र 72 वर्ष निवासी गांव शिवनगर, कोतवाली विलरियागंज, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। पुलिस ने सम्बंधित विलरियागंज पुलिस से सम्पर्क सांधा गया। पुलिस ने बताया कि एक साल पूर्व बुजुर्ग के परिजनों ने उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। जिसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। लापता बुजुर्ग के पौड़ी में सकुशल मिल जाने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया ।

उन्होंने बताया कि पौड़ी पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों का मोबाइल नम्बर लेकर उसके बेटे अमरनाथ वर्मा से सम्पर्क साधा। उनके पिता के मिलने की जानकारी दी। एक साल से बुजुर्ग के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिवार में खुशीयां लौट आयी। बुजुर्ग का बेटा अमरनाथ वर्मा अपने अन्य परिजनों के साथ चौकी गुमखाल पहुंचे। बुजुर्ग पिता को सकुशल सामने पाते ही बेटा समेत परिजन भावुक हो गये और गले से लगा लिया। परिजनों ने बुजुर्ग के सकुशल मिलने पर पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button