चार धाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन के कई मामले दर्ज, एक संचालक दिल्ली से गिरफ्तार
यात्रियों ने गूगल के माध्यम से ट्रेवल कंपनी से संपर्क कर कराया था केदारनाथ धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यो से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये। ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी legend India holidays के संचालक को पुलिस ने जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
जानकारी करने पर यात्रियों द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन Trippy Baba टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु 19 लोगो का टूर बुक कराया, जिसकी एवज में उनके द्वारा 01 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था। कम्पनी के अलग-अलग प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन हेतु रजिस्ट्रेशन की दिनांक 23-05-2024 बतायी गई तथा उससे सम्बन्धित पी0डी0एफ0 उन्हें व्हाटश्एप के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी। परन्तु ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें उक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिली। इस सम्बंध में दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर Trippy Baba टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए संबंधित टूर एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।
साथ ही केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु आये 19 सदस्यीय दल के यात्रा पूर्ण करने हेतु पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई। देश के अलग-अलग प्रान्तों से पवित्र धामों की यात्रा पर आये श्रद्वालुओं द्वारा पुलिस तथा प्रशासन से मिले सहयोग के लिये उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया गयां।
एक अन्य मामले में फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आँच हरिद्वार की कोनार्क ट्रेवल एजेंसी तक पहुंच गई है। सागर नेमिनाब मगड़म, निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र से 02 धामो के दर्शन के लिए आये 16 पुरुषों तथा 14 महिलाओं के 30 सदस्यीय दल को ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। यात्रियों की तहरीर पर ट्रेवल एजेंसी पर कोतवाली ऋषिकेश पर अभियोग दर्ज किया गया। धोखाधड़ी से आहत यात्रियों की मदद के लिए पुलिस ने सहयोग करते हुए उन्हें दोनों धामों के दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। पुलिस एंव प्रशासन द्वारा की गई सहायता पर पर्यटक दल ने धामी सरकार का शुक्रिया अदा किया।
एक अन्य मामले में चारधाम यात्रा पर हैदराबाद से आये 11 सदस्यीय दल का Online Registration फर्जी मिलने पर यात्रियों की तहरीर पर एक ट्रेवल एंजेसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना अभियोग में ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी legend India holidays को संचालित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य जुटाकर ट्रेवल एजेंसी के संचालक ऋषिराज पुत्र सुरेश कुमार निवासी कृष्णा पार्क दिल्ली को ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धनराशि ठगने के मामले में जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इसी मोबाइल से उनसे फर्जा रजिस्ट्रेशन किया था। दल की एक सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा हेतु कुल 11 लोगों का legend India holidays, address 823 jaina tower 2 district centre, Janakpuri Delhi से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था, जिसके संबंध में उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से वार्ता की गई थी, जिनके द्वारा उनके 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का दिनांक 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।