उत्तराखंडदेहरादूनपिथौरागढ़सामाजिक

आदि कैलाश पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

"स्वयं और समाज के लिए योग" थीम के तहत योगा पर कई जगह भव्य कार्यक्रम के आयोजन

देहरादून। आज “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के शुभ अवसर पर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पैवलियन ग्राउंड में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम और हरिद्वार सांसद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने X पर जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और माँ पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं।देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  X पर कहा कि #InternationalYogaDay2024 के अवसर पर देहरादून स्थित नेशनल फॉरेस्ट अकादमी के पवेलियन ग्राउंड पर संस्थान से जुड़े लोगों के साथ योगाभ्यास किया। आइए हम सभी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ की भावना के साथ योग दिवस मनायें।

पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योग नगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा एवं बड़ी संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, योग गुरुओं द्वारा उपस्थित लोगों को योगासनों का अभ्यास भी करवाया गया।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा, निदेशक खेल श्री जितेंद्र सोनकर, निदेशक WECD श्री प्रशांत आर्य, श्री अजय अग्रवाल जी सहित समस्त विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी बहने उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button