देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई। परेड मैदान स्थित बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण तथा शहरी विकास विभाग आरके सुधांशु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में केंद्र और राज्य सरकार व विभिन्न सरकारी उपक्रमों के कार्मिक प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद संस्कृति विभाग की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया। इसके बाद शो मैच पुलिस विभाग और सचिवालय के बीच मैच खेला गया। पुलिस विभाग ने 31-24 से शो मैच जीता। प्रतियोगिता में कुल 45 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल शुक्ल एवं महासचिव श्री प्रमोद कुमार द्वारा क्रमशः बुके एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता में प्रदेश भर के केंद्रीय और राज्य सरकार के साथ ही विभिन्न सरकारी उपक्रमों की 45 टीमों के 315 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्यशैली एवं कार्मिकों तथा विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के खेल के आयोजन कार्मिकों की कार्यशैली और गुणवत्ता के लिए अच्छा कदम है। प्रतियोगिता में पहली बार महिला कार्मिक खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने को भी सराहा।
इसके पश्चात उन्होंने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में आई.जी. आईटीबीपी संजय गुज्याल, डीआईजी जन्मेजय खण्डूडी डीआईजी, अपर निदेशक शहरी विकास श्री ललित नारायण मिश्र, अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी श्रीमती पुनीता नागलिया, श्री राजीव वर्मा, श्री एस.के. पुण्डीर, श्री दिनेश चन्द्र एवं क्लब के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष श्री महाबीर सिंह चौहान, महासचिव श्री प्रमोद कुमार, प्रतियोगिता के संयोजक श्री एस.एस. सजवाण एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री जे.पी. मैखुरी द्वारा किया गया।
आज के पुरूष टीम इवेंट के मुकाबलों के परिणाम निम्नवत् रहेः– बैंक आफ बडौदा द्वारा यू.जे.वी.एन.एल को 2-1 से हराया। भेल, हरिद्वार द्वारा नेशनल हाइड्रोग्राफिक टीम को 2-1, पुलिस विभाग द्वारा यू.जेवी.एन.एल. भागीरथी को 2-1 से, सचिवालय वारियर्स द्वारा यू.पी.सी.एल.-2 को 2-1, सचिवालय शटलर्स द्वारा डील की टीम को 2-1 से, यू.पी.सी.एल. द्वारा निपेड को 2-1 से पराजित किया गया। महिला एकल प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी द्वारा ओ.एन.जी.सी. की रश्मि को, यू.जे.वी.एन.एल. की सोनम ने पी.डब्लू.डी की उषा को, शिक्षा विभाग की प्रियंका द्वारा यू.जे.वी.एन.एल. की किरन जुयाल को, टी.एच.डी.सी. की भावना रावत ने सचिवालय की सुभाषिनी भंगोला को, शिक्षा विभाग की उषा राठी ने साक्षी चन्द्रा को, शिक्षा विभाग की रचना ने यू.जे.वी.एन.एल. की कमला राणा को, पीडब्लू.डी की रिचा भट्ट ने यू.जे.वी.एन.एल. की रोशनी तथा सचिवालय की विमला आर्या ने पी.डब्लू.डी. की अंजना डिमरी को हराया। कल पुनः 8.00 बजे से मैच प्रारम्भ किये जायेंगे, जिसका समापन फाइनल मुकाबलों के साथ होगा। समारोह का समापन मुख्य अतिथि डीजी.पी. श्री अभिनव कुमार तथा विशिष्ठ अतिथि श्री अमित कुमार सिन्हा द्वारा किया जायेगा।