मोदी को फिर से PM बनाने और हरिद्वार के विकास के लिए कमल पर बटन दबाएं- त्रिवेंद्र
रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवों में निकाला रोड शो

गांव पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने किया फूलों से स्वागत
महिलाओं ने त्रिवेंद्र को विजय तिलक लगाकर की जीत की कामना, बुजुर्गों का मिला आशीर्वाद
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज रानीपुर विधानसभा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मेगा रोड शो के जरिए मतदाताओं से संपर्क साधा और 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और हरिद्वार के विकास के लिए कमल के चुनाव निशान के आगे बटन दबाने की अपील की। रोड शो में त्रिवेंद्र की गाड़ियों का काफिला जब गांव में पहुंचा तो कई स्थानों पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत- सत्कार किया और भाजपा, मोदी और त्रिवेंद्र के जयकारे लगाए।
रोड शो सुबह करीब 10 बजे हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से शुरू हुआ। गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग उत्साहित होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए नारेबाजी करते रहे। महिलाओं ने द्र को विजय तिलक लगाया। जबकि बुजुर्गों ने उनकी जीत के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। विकसित भारत का निर्माण होना है। इस बार का मतदान हमें विकसित भारत के लिए करना है। देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत एक विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए फिर से केंद्र में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है। यही कारण है कि आज व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बोल रहा है। क्योंकि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारतीयों के सम्मान में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रताप है कि सभी विकसित देश भारत में पूंजी निवेश करना चाहते हैं। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज विकास का एकमात्र विकल्प भारतीय जनता पार्टी है। सभी लोग देश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं। रोड शो में काफ़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इसके बाद शाम को हरिद्वार लोकसभा के तहत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवों में रोड शो के जरिए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने मतदाताओं से केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनाने और हरिद्वार के विकास के लिए उन्हें 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजयी बनाकर सांसद के रुप में दिल्ली भेजने की अपील की।