
देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगतआज डिफेन्स कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर के दर्शन कर कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर वहां साफ सफाई, स्वच्छता अभियान चलाया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई, स्वच्छता अभियान के उनके आह्वान को आत्मसात करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डिफेन्स कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर में पूजा अर्चना की।
इसके बाद कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर वहां साफ सफाई, स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही उन्होंने श्री राम लला के स्वागत में सभी से यह अपील भी की कि अपने आस पास के मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता वहां भगवान विराजते हैं।