उत्तराखंडदेहरादूननिर्वाचन आयोगभाजपाराजनीति

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, बलूनी, राजलक्ष्मी, भट्ट व अजय लोकसभा में करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

उत्तराखंड ने पांचों सीटों पर कमल खिलाकर मोदी को दिया बड़ा तोहफा

देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत का हैट्रिक लगाया। इसको लेकर पार्टी मुख्यालय से लेकर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा ने राज्य की पांचों सीटों पौड़ी, हरिद्वार,  नैनीताल-उधमसिंह नगर व अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर जीत को बरकरार रखा। पौड़ी से अनिल बलूनी, हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से माला राज लक्ष्मी, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हराया।

राज्य में 2014 के बाद लगातार हुए तीन चुनावों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा को उत्तराखण्ड में सभी पांचों सीटों पर विजयी बनाये जाने पर जनता का धन्यवाद किया।  मुख्यमंत्री ने इस विजय को पार्टी कार्यकर्ताओं, सभी पदाधिकारियों की मेहनत का प्रतिफल बताया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए यह जनादेश प्रदेश की देवतुल्य जनता की और अधिक मनोयोग से जनसेवा की प्रेरणा देने वाला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी कार्यों पर भी अपनी मुहर लगाई है। कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है जब भाजपा और एनडीए गठबंधन को देश की जनता ने बहुमत देकर फिर से सरकार में आने का अवसर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में हमें यह सफलता मिली है। हम सब उनका अभिनंदन करते है।

मुख्यमंत्री ने सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी हमारी माँ है और माँ के इस प्रांगण में वे सबका स्वागत एवं अभिनंदन करते है। इस चुनाव अभियान में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पिछले 10 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, महिला उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है तथा देवभूमि प्रधानमंत्री के दिल में बसता है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति उत्तराखण्ड को प्रदान की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुये कहा कि देहरादून-दिल्ली एलीवेटेड रोड जल्दी ही पूरा होने वाला है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण अपने अंतिम चरण में है, जिससे पहाड़ में रेल का सपना साकार होगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है, लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा की यात्रा कर रहे हैं, मानसखण्ड के तहत हजारों श्रद्धालु कैंचीधाम की यात्रा कर रहे हैं।

आदि कैलाश की यात्रा करके प्रधानमंत्री ने लोगों का ध्यान उस ओर आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त समान नागरिक संहिता विधेयक को कानून के रूप में मान्यता मिल गयी है, दंगा रोधी कानून, राज्य में निवेश लाने सहित सभी काम डबल इंजन की सरकार में हुये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत हम सबका प्रोत्साहन बढ़ाने एवं गुरूतर दायित्व के बोध के साथ ही जन-जन तक पहुंच बनाए जाने का साधन बनेगा।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने संकल्प पत्र में जितने भी वायदे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने का वह भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने साबित किया है कि वह राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों के साथ खड़ी है। पौड़ी से अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोडा पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल उधमसिंह नगर से अजय भट्ट ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण जीत बताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button