उत्तराखंडउद्यम सिंह नगरनैनीतालराजनीति

पूर्व सीएम बोले-मैं बिलकुल ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं

काशीपुर जाते हुए हादसा, उपचार के बाद रात में ही हरीश रावत पहुंचे होटल

हल्द्वानी। हादसे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है “हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।”

हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए थे। रात में अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पूर्व सीएम ने कहा कि वह और उनके सहयोगी सभी ठीक हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात में पूर्व मुख्यमंत्री काशीपुर जा रहे थे, सड़क पर डिवाइडर पर पेंट न होने की वजह से वह ड्राइवर को नहीं दिखाई दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के बाद पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उनके कमर में झटके कारण पूर्व सीएम को कुछ तकलीफ बताई जा रही है। इलाज के बाद पूर्व सीएम आराम के लिए एक होटल में पहुंच गए थे। वहां कांग्रेसियों को उनकी कुशल क्षेम पहुंचने को लेकर तांता लग गया।

हादसे में कार में सवार कमल सिंह रावत ने बताया कि रात में सड़क पर बने डिवाइडर न दिखाई देने की वजह से गाड़ी उससे भिड़ गई। जिससे यह हादसा हुआ। उधर, पूर्व सीएम के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत अब ठीक हैं। उनका कमर में जरूर झटका लगने से परेशानी हो रही है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button