
देहरादून: कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के लिए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के मामले में ईडी की पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर व झाझरा इंस्टीट्यूट में यह कार्रवाई चल रही है।
उत्तराखंड के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED की उत्तराखंड स्थित उनके घर, दिल्ली, पंचकुला और चंडीगढ़ में उनके 16 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रही है। यह छापेमारी की कार्यवाही PMLA के तहत की जा रही है। पिछले साल भी अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।
फिलहाल सुबह सुबह हुई इस बड़ी कार्यवाही पर कांग्रेस पार्टी भी सकते में है क्योंकि विधान सभा का सत्र भी चल रहा है जहाँ इस मुद्दे पर भी गर्मागर्म माहौल बनने की संभावना है।