उत्तराखंडक्राइमगृह/अपराधदेहरादून पुलिस

बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालिश के बहाने बुजुर्गों की अंगूठियों पर हाथ साफ कर फरार हो जाता था

देहरादून। पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथ पैरों में मालिश के बहाने उनकी अंगुठियां निकालकर फरार हो जाता था। इस ठग की गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं का खुलासा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त देहरादून, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में चोरी, ठगी और अन्य आपराधिक घटनाओं के अंजाम देता रहा है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 8 अगस्त को अरविंद सारस्वत, निवासी गुरूनानक मार्ग, लेन न0-6, सुभाषनगर क्लेमेंटाउन द्वारा थाना क्लेमेंटाउन पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी। बताया गया कि एक व्यक्ति हाथों की मालिश के बहाने उनके हाथो से 02 सोने की अगूंठीयां निकालकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने टीम का गठन कर इस घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए। सीसीटीवी को चैक करने के साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन से अभियुक्त द्वारा घटना में बिना नम्बर की स्पेलण्डर मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली कार्य करते हुए अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई।  साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना में सलिंप्त अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी की गई। पता चला कि फरवरी 2024 में पटेलनगर क्षेत्र में तथा सितम्बर 2023 में प्रेमनगर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति द्वारा इसी प्रकार मालिश के बहाने से लोगो की अगूंठीयां निकालने तथा उक्त घटनाओ मे भी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का प्रयोग करना प्रकाश में आया।

इस बीच पुलिस को पता चला कि 9 अगस्त को मालिश के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति की अगूंठी निकालने की घटना में वांछित अभियुक्त आज पुनः देहरादून आया है। जो घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल से क्लेमेंटाउन क्षेत्र में किसी अन्य घटना को अजांम देने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क से ठगी की घटना में शामिल अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यू0के0-17 आर-3204 के साथ गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम हंसराज पुत्र कंवर भान निवासी गांव बाबरी थाना बाबरी, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम ऊल्हेड़ा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार बताया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 04 अंगूठियां , 01 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ।

 

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बरामद अगुंठियो को पूर्व में माह फरवरी एवं जून में सुभाष नगर/टर्नर रोड पर राह चलते बुजुर्ग व्यक्तियो तथा सितम्बर 2023 में प्रेमनगर क्षेत्र में दुकान पर बैठे एक वृद्व व्यक्ति से मालिश करने के बहाने ठगी करना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त द्वारा रुड़की व हरिद्वार में बेचने का प्रयास किया गया था, परंतु अंगुठियो के बिल न होने के कारण उक्त अंगुठियो को किसी भी दुकानदार द्वारा नही खरीदा गया, जिस कारण अभियुक्त उक्त अंगुठियो को बेचने तथा किसी अन्य घटना को अजांम देने की फिराक में वापस देहरादून आया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button