सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर जागी दून पुलिस
सडक किनारे अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग के सम्बन्ध में दिये कड़े निर्देश
देहरादून। दून शहर में सड़कों पर दुकान सजाकर अतिक्रमण करने वालों और जहां-तहां अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाएगी। देर से सही दून पुलिस ने सड़कों पर अतिक्रमण और गलत पार्किंग के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़कों पर रेहड़ी ठेली और गलत पार्किंग की वजह से ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है। अब एसएसपी ने सड़कों पर निकल कर स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को परखा और सभी थाना-चौकियों को ऐसे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के व्यस्ततम तथा यातायात के दबाव वाले मार्गों राजपुर रोड, ई0सी0रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड आदि क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त मार्गों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए सडकों पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण फड/ठेली आदि को हटाने तथा अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से की जा रही पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यापारियों के साथ मीटिंग कर ले। प्रत्येक क्षेत्र में 20 से 25 दुकानदारों का एक ग्रुप बनाया जाये। जिनके द्वारा आपसी सहमति से अपने निजी व्यय पर अपने क्षेत्र में दुकानों के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए एक व्यक्ति को यातायात मित्र के रूप में नियुक्त किया जायेगा। उक्त व्यक्ति को यातायात पुलिस द्वारा ट्रेनिंग तथा वर्दी दी जायेगी। यह यातायात मित्र इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित न हो और न ही अनावश्यक रूप से दुकानों के बाहर कोई वाहन खडा रहे।