राष्ट्रीय खेलों में डोईवाला के आर्चर कार्तिक राणा को सिल्वर मेडल
उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया होनहार बालक ने
देहरादून। 37th नेशनल गेम्स 2023, गोवा मेंउत्तराखंड के होनहार आर्चर कार्तिक राणा ने आज रिकर्वआर्चरी के फाइनल मैच में सिल्वर मेडल जीत कर उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड में आर्चरी का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
कार्तिक राणा ने 2 बार ओलंपिक्स में इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुके जयंत तालुकदार को अपने पहले एलिमिनेशन मैच में 6-4 से हराया। दूसरे लेईमिनेशन मैच में महाराष्ट्र को 6-4 और चंडीगढ़ को 7-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमी फाइनल में छतीसगढ़ को 7-1 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
“कार्तिक राणा को वाइल्ड कार्डएंट्री के द्वारा नेशनल गेम्स में एंट्री मिली थी। उत्तराखण्ड आर्चरी एसोसिएशन द्वारा लगाये गये 20 दिनों के कैम्प का लाभ उठाते हुए आज कार्तिक अपने फाइनल मैच में असम से 6-2 के स्कोर से सिल्वर मेडल प्राप्त करा। जिस जज़्बे से आज कार्तिक खेला है हमे पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड का का भविष्य में राष्ट्रीय ही नहीं ओलंपिक्स तक उत्तराखण्ड और देश का नाम रोशन करेगा। साथ में मोजूद तुलास इंटरनेशनल स्कूल के आर्चरी कोच सचिन वेदवान का अच्छा सपोर्ट रहा। 6 नवंबर को उत्तराखंड आर्चरी एक नया इतिहास रचा है।”
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आर्चर कार्तिक राणा के राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने राणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।