उत्तराखंडचमोलीचार धाम यात्रारुद्रप्रयागश्री बदरी-केदार मंदिर समिति

युवा अधिकारियों अंशुल-प्रतीक-अभिषेक को चार धाम यात्रा मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी

श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिलेगी, चमोली-रुद्रप्रयाग-उत्तरकाशी में निभाएंगे जिम्मेदारी

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की खातिर बुधवार-गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण बंद:तीनों जिलों को 100 Extra होमगार्ड:उत्तरकाशी में Extra CO तैनात

देहरादून। चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की बेहतर व्यवस्था और सुविधा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली-रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3 युवा IAS अफसरों को यात्रा Magistrate नियुक्त किया गया है। सभी अफसरों को जल्द नई जिम्मेदारी को संभालने के आदेश गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने किए। HRDA के VC अंशुल सिंह को रुद्रप्रयाग-हरिद्वार के CDO प्रतीक जैन को बद्रीनाथ धाम (चमोली) और टिहरी के CDO अभिषेक त्रिपाठी को उत्तरकाशी में नई जिम्मेदारी 25 मई तक के लिए सौंपी गई है।

.बैठक में चार धाम यात्रा को लेकर अनेक अहम निर्णय लिए गए।आयुक्त विनय शंकर ने बताया कि प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) RK सुधांशु, सचिव DGP अभिनव कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया कि चमोली, रुद्रप्रयाग एवं  उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुगम करने के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। इन अफसरों को सम्बंधित DMs अपने अनुसार कार्य का आवंटन करेंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह भी निर्णय लिया गया है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं किए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यात्रा से जुड़े तीनों जिलों को सौ-सौ होम गार्ड जवान और दिए जाएंगे. उत्तरकाशी में एक अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button