उत्तराखंडसामाजिक

उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने को सभी विवि देंगे सहयोग

राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने टीबी सील का अनावरण किया

देहरादून। उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी विश्वविद्यालय सहयोग देंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने राजभवन में टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के टी.बी के प्रति जनजागरूकता अभियान ‘‘टी0बी0 सील’’ का अनावरण किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि उत्तराखण्ड ने 2024 तक प्रदेश को टी0बी0 मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जनजागरूकता के साथ-साथ लोगों के सहयोग की जरूरत है। लोगों को टी0बी0 के शुरूआती लक्षणों की पहचान के लिए जागरूक करना चाहिए।  प्रारंभिक अवस्था में टी0बी0 का इलाज किया जाए तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है।

राज्यपाल ने टी0बी0 एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को ‘‘टी0बी0 सील’’ अभियान के लिए रु. 1.25 लाख देने की घोषणा की। टी0बी0 रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत ‘‘टी0बी0 सील’’ का अनावरण किया जाता है, जिसका मूल्य 05 रु. है। इससे संचित धनराशि का उपयोग टी0बी0 रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान में संस्था द्वारा खर्च किया जाता है। एसोसिएशन 2008 से राज्य में क्षय रोग के प्रति दूरस्थ क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित कर रही है।

उन्होंने एसोसिएशन द्वारा संचालित विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी ली और उनकी सराहना की। इस अवसर पर महासचिव पूनम किमोठी, अध्यक्ष देव सिंह जंगपांगी, कोषाध्यक्ष श्री जी.डी. चौकियाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. महावीर सिंह, डॉ. ए.के. सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button