मुठभेड़ के बाद हत्याकांड में शामिल शेष दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को पुलिस मुठबेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस घटना के मुख्य अभियुक्त रामवीर समेत दो लोगों को बीते कल गिरफ्तार किया था। मुख्य अभियुक्त रामवीर को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा तलवार गाँव थाना बहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड के षडय़ंत्र में शामिल एक अन्य स्थानीय रायपुर निवासी युवक/अभियुक्त अंकुश उर्फ गोलू को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की गिऱफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी हरिद्वार से वार्ता की गई। एसएसपी देहरादून द्वारा एसपी सिटी देहरादून को अभियुक्तों की जानकारी व कोऑर्डिनेशन के लिए के लिए हरिद्वार भेजा गया। अभियुक्त मनीष व योगेश द्वारा पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायर किया गया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त योगेश के पैर पर गोली लगी। घायल बदमाशो को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।