देहरादून। क्रिकेट भी काफी उलटफेर का खेल है। विश्व कप-2023 में अफगानिस्तान ने गत विश्व विजेता इंग्लैंड को अफगानिस्तान जैसी टीम ने धूल चटा दी। इसे इस विश्व कप का बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। इग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की किसी भी फार्मेट में इसे पहली जीत माना जा रहा है।
भारत में आकर क्रिकेट का ककहरा सीखने वाली अफगानिस्तान की टीम ने अफगान के लड़ाकों ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिछली विश्व कप विजेता को करीब 10 ओवर शेष रहते हुए 69 रन से हराकर यह कारनामा किया।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में 13 वें मैच में यह बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर इग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया। जबाव में गत विश्व विजेता इग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर ही खेल सकी। उसकी पूरी टीम 215 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। अफगानिस्तान की विश्व कप के इतिहास में यह दूसरी जीत है। कोटला मैदान में मौजूदा विश्व कप में पहली बार सभी 20 विकेट गिरे।