देहरादून। आम आदमी पार्टी ने अपनी उत्तराखंड की सभी इकाईयों को भंग कर दिया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर पार्टी नए सिरे से यहां अपने संगठन को पुनर्स्थापित करेगी।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी अनुसांगिक इकाईयां तथा समस्त विधानसभा स्तर, जिलास्तर सहित प्रादेशिक स्तर की सभी कार्यकारिणियों को भंग किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस बारे में पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। पाठक ने सभी पदाधिकारियों , प्रकोष्ठ अध्यक्षों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है।
प्रदेश प्रभारी बरिंदर गोयल और सहप्रभारी रोहित कुमार मेहरौलिया का कहना है कि शीघ्र ही उत्तराखण्ड में नई कार्यकारिणी की विधिवत रूप से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी ताकत के साथ अपनी आवाज सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का काम पूर्व की तरह करती रहेगी।