उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों के 40 छात्र जाएंगे स्विट्जरलैंड

पर्यटन और हास्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक भ्रमण

प्रत्येक जनपद से हाईस्कूल के प्राप्तांकों के आधार पर छात्रों का चयन

देहरादून। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत ग्यारहवीं कक्षा के 40 छात्र व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे। जिसके लिए प्रत्येक जनपद से छात्र-छात्राओं का चयन उनके हाईस्कूल के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक पुरुष व एक महिला शिक्षक एस्कार्ट के रूप में नामित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को पर्यटन और हास्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान के लिए समग्र शिक्षा, उत्तराखंड व स्विस एजुकेशन ग्रुप के बीच करार हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

विभागीय मंत्री ने इस समझौते के तहत अभी तक की प्रगति की जानकारी ली। स्विस एजुकेशन ग्रुप के निदेशक सूर्य प्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि योजना के प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्विट्जरलैंड का भ्रमण कराया जा सकता है। स्विट्जरलैंड में उन्हें व्यावयासिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कराया जाएगा। बताया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत पर्यटन और हास्पिटैलिटी पाठ्यक्रम संचालित है। इनमें अध्ययनरत ग्यारहवीं कक्षा के 40 छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्विट्जरलैंड भेजा जाएगा। जिसके तहत स्विट्जरलैंड में सात दिन का ठहराव होगा।

छात्र-छात्राओं को स्विस एजुकेशन ग्रुप की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जो भविष्य में उनके करियर में सहायक होंगे। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चे के आने-जाने, ठहराव, विजा, पासपोर्ट आदि पर करीब साढ़े चार लाख रुपये का व्यय आएगा। यानी छात्र व शिक्षकों के 42 सदस्य दल पर कुल दो करोड़ रुपये का भार आएगा। यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस शैक्षिणक भ्रमण कार्यक्रम का मकसद छात्रों में फ्रंट आफिस प्रबंधन, हाउसकीपिंग, उद्यमशीलता की भावना, सांस्कृतिक विविधता, भाषा कौशल के साथ ही नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।

इस दौरान परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल सती, स्विस एजुकेशन ग्रुप के निदेशक सूर्य प्रताप सिंह, वरिष्ठ एजुकेटर डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ, स्टाफ आफिसर भगवती प्रसाद मैंदोली, समन्वयक विधि वीसी थपलियाल, कुमार गौरव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button