उत्तराखंडदेहरादूनभाजपाराजनीति

जीत से उत्साहित भाजपा सांगठनिक कार्यक्रमों के जरिए जनता से जुड़ेगी

सांगठनिक कार्यक्रमों की शुरूआत योग दिवस 21 जून से होगी

देहरादून। लोकसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद  भाजपा व्यापक जनसहभागिता के साथ विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र के मार्गदर्शन में होने वाले इन कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा भी की गई है। साथ ही इनमे पार्टी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इनको बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव उपरांत पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों की शुरुआत 21 जून को योग दिवस के साथ होने जा रही है ।

जनसहभागिता के साथ मंडल स्तर तक होंगे योग दिवस कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के तहत पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल में कम से कम एक योग शिविर एवं सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों द्वारा जिला स्तर पर एक योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । ऐसे सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे । इन सभी कार्यक्रम के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । योग शिविर के इन कार्यक्रमों में समाज में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों, कलाकारों, खेल जगत के व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों इत्यादि का वीडियो एवं फोटो भी अधिक से अधिक प्रचारित एवं प्रसारित कर योग के महत्व को आगे बढ़ाना है।

 डॉ० मुखर्जी के स्मृति दिवस एवं जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

इसी क्रम में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून को स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । पार्टी के प्रेरणास्रोत डॉ० मुखर्जी के स्मृति दिवस पर पार्टी द्वारा बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि, सार्वजनिक स्थान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार, त्याग एवं बिलदान पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी जिलों में उनके विचार एवं प्रेरणा से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा ।

हरेला पर्व के साथ मोदी जी के “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा

23 जून से 16 जुलाई तक हरेला पर्व को पार्टी प्रदेश भर में सभी बूथों पर “एक पेड़ मां के नाम” से वृक्षारोपण कर मनाने जा रही है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 जून, 2024 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर जिस “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरूआत की थी। उसे आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से पन्ना प्रमुख स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मां को साथ खड़ा करके या मां की तस्वीर को लेकर वृक्ष लगाया जाएगा। इससे जुड़ी तस्वीर को अधिक से अधिक ट्वीट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा ताकि सामाजिक और पर्यावरण का संदेश फैले। हरेला पर्व में नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए, सार्वजनिक संस्थानों, स्कूल कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों एवं एनजीओ को शामिल किया जाएगा। इस जागरूकता अभियान में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुंआ एवं अन्य जल बहाव, जल स्त्रोतो में प्लास्टिक रहित अभियान को 16 जुलाई तक चलाया जाएगा।

 आपातकाल के काले सच से पार्टी जनता को कराएगी रूबरू

देश में काला दिवस के रूप में जाना जाने वाली आपातकाल लागू करने की तारीख 25 जून के दिन भी पार्टी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने वाली है । कांग्रेस शासन द्वारा इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या, मानवाधिकारों का हनन एवं देशवासियों पर किए अत्याचार एवं आजादी की दूसरी लड़ाई के सैनानियों की आनें वाली पीढ़ी को जानकारी रहे, इस उद्देश्य से सभी जिलों में विचार गोष्ठी एवं प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी। साथ ही मीसा बंदियों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित करने के कार्यक्रम किये जायें।

 4 माह इंतजार के बाद सुनेंगे, पीएम मोदी के मन की बात

चुनाव के चलते 4 माह के विश्राम के बाद विश्व का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम 30 जून को पुनः होने प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके माध्यम से समाज को नया आयाम तथा विभिन्न सकरात्मक कार्यों के प्रति प्रोत्साहन के उद्देश्य से सभी बूथों पर सामूहिक रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाएगा । जिसके लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को किसी न किसी स्थान पर इस कार्यक्रम में अवश्य रूप में प्रतिभाग करना है।

कार्यक्रमों के लिये संयोजक समेत प्रदेश टीम की घोषणा

योग दिवस कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट, सह संयोजक श्री रमेश चौहान एवं श्री विजय भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है । जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए इसी तरह जिला एवं मंडल स्तर पर भी एक संयोजक एवं दो सह संयोजकों बनाये जाएंगे । वहीं डाक्टर मुखर्जी एवं हरेला पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा एवं सदस्य के तौर पर श्री श्री जोगिंदर पुंडीर सौरभ भूषण श्रीमती गीता रावत श्री विवेक दीप सिंह को दायित्व सौंपा गया है । इसी प्रकार आपातकाल दिवस कार्यक्रमों के संयोजक श्री अनिल गोयल, सह संयोजक श्री प्रदीप बिष्ट एवं श्री विनोद रतूड़ी बनाए गए हैं। इसके साथ मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट एवं सह संयोजक श्री सौरभ थपलियाल एवं श्री ललित पंत को नियुक्त किया गया है। इन सभी कार्यक्रमों हेतु जिला एवं मण्डल स्तर पर पार्टी के तीन-तीन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी । योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button