गर्मी में चोरों ने घर से चुराया एयर कन्डीशनर, गिरफ्तार
बलवीर रोड में एक घर में हुई यह वारदात
देहरादून। भीषण गर्मी में अब चोरों की नजरें एयर कंडीशनर पर भी टिकी हैं। ऐसा ही एक मामले में चोरों ने बलवीर रोड के एक घर से एयर कंडीशनर चोरी कर लिया। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
राहुल कोहली निवासी – ओल्ड 36 न्यू 43 बलवीर एवेन्यू बलवीर रोड़ देहरादून द्वारा थाना कोतवाली डालनवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर के ड्राइव वे से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका पुराना एयर कंडीशनर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर सुरागरसी कर चोरों के संबंध में पता लगाया।
मुखबिर की मदद से घटना में शामिल 2 महिला अभियुक्ता 01- ज्योति उर्फ अंजमा पत्नी रितेश निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर देहरादून व 2- लक्ष्मी उर्फ संगीता पत्नी सैंदिल निवासी उपरोक्त को चोरी एयर कंडीशनर व घटना मे प्रयुक्त साईकिल रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।