उत्तराखंडक्राइमगृह/अपराधदेहरादून

देहरादून में चोरी की घटनाओं को यूपी के शातिर चोर दे रहे अंजाम

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की लगभग 16 लाख कीमत की ज्वैलरी बरामद

अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पुलिस से बचने के लिए अकेले ही देता है चोरी की घटनाओं को अंजाम

देहरादून। यूपी के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन घटनाओं का खुलासा किया है। चोरी की घटनाओं को अँजाम देने वाले अभियुक्त मुंशीराम उर्फ सोनू पुत्र दीपचन्द निवासी अम्बिका विहार कालोनी नाजिरपुरा बेहट रोड, थाना कोतवाली देहात, जनपद -सहारनपुर, मूल पता मोहल्ला महाजनान, कस्बा बेहट, जिला सहारनपुर,,उम्र 38 वर्ष को यूपी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई 16 लाख से अधिक कीमत की ज्वैलरी बरामद की है।

अप्रैल 28/29  की रात्रि में डॉ0 मीता शुक्ला पत्नी श्री अजय शुक्ला नि0 51 इन्दर विहार, कालिदास मार्ग, कोतवाली नगर, देहरादून ने थाना कोतवाली में अपने किराये के घर में हुयी सोने व चॉदी की ज्वैलरी चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।  जिस आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में अज्ञाति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। । इसी दौरान 30/31.05.24 की रात्रि में कोतवाली पटेल नगर क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रबनी चोईला निकट दुर्गा मन्दिर में श्री नितिन शर्मा द्वारा उनके घर में खिड़की तोड़कर सोने की ज्वैलरी व नकद आदि चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी गयी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए से दोनों घटनाओं को एक व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया प्रतीत हुआ। इस पर चोरी की उक्त घटनाओ के अनावरण हेतु कोतवाली नगर, कोतवाली पटेल नगर और एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जनपद व सीमावर्ती अन्य जनपदों से बन्द घरों में चोरी करने वाले पुराने चोरों की गतिविधियों के विषय में जानकारी की गयी साथ ही सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के फोटोग्राफ को अन्य जनपदो व राज्यों की पुलिस के व्हा़ट्सएप ग्रुप में प्रसारित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस के प्रयासों से हुलिए से मिलता जुलता एक व्यक्ति मिला। पता चला कि जगादरी सदर, थाना यमुना नगर हरियाणा से पिछले साल ही चोरी के आरोप में जेल गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जगादरी सदर थाना से चोरी में जेल गये अभियुक्तों की जानकारी की। पता चला कि एक अभियुक्त मुंशीराम पुत्र दीपचन्द नि0 मोहल्ला महजनान बेहट सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का हुलिया देहरादून में हुयी घटनाओं में सीसीटीवी में आये संदिग्ध व्यक्ति से मेल खा रहा था। अभियुक्त मुंशीराम के संबंध में जानकारी करने पर उसके कुछ माह पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आने तथा वर्तमान में बेहट कस्बे में न रहकर नजीरपुरा रसूलपुर कोतवाली देहात सहारनपुर में अपना घर बनाकर रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को नजीरपुरा रसूलपुर रवाना किया गया, टीम द्वारा रसूलपुर पहुँचकर गोपनीय रूप से अभियुक्त के संबंध में जानकारी की गई। अभियुक्त मुंशीराम को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा कोतवाली नगर, पटेल नगर के अतिरिक्त जनवरी माह में क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में भी चोरी की घटना का अंजाम दिया जाना बताया गया,  जिसकी निशानदेही पर उसके घर से उक्त तीनों घटनाओं से संबंधित चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button