देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 व 19 मई को परेड मैदान स्थित क्रीडा भवन में खेली जाएगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों की 45 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसका उद्घाटन 18 मई को सुबह 10 बजे प्रमुख सचिव आरके सुधांशु करेंगे।
क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, महासचिव प्रमोद कुमार और संयोजक एसएस सजवाण ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली यह एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इसका सभी कार्मिकों को इंतजार रहता है। पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन 2014 में किया गया था। उसके बाद से हर साल यह प्रतियोगिता हो रही है। इस प्रतियोगिता में केद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 45 टीम के 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एजी आडिट,. कुमाऊं गढ़वाल शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग चमोली, यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, बीएसएनएल, स्वास्थ्य विभाग, एमईएस, सिंचाई विभाग लोक निर्माण, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग देहरादून व पिथौरागढ़, बीएचईएल, वाडिया इँस्टीट्यूट, पोस्टल विभाग, सिडकुल, शहृरी विभाग, ओएनजीसी, आईटीबीपी, गढ़वाल विवि, उतराखंड सचिवालय, एटीआई नैनीताल, टीएचडीसी, पिटकुल, एटीआई नैनीताल समेत 45 विभागों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता नाक आउट बेसिस पर होगी। प्रतियोगिता में टीम इंवेंट, एकल पुरुष ओपन, युगल पुरुष ओपन, महिला एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेल जाएंगे। टीम इवेंट के मुकाबले में बेस्ट आफ थ्री के आधार पर 3 युगल मैच खेले जाएँगे। एकल और युगल मुकाबले भी बेस्ट आफ थ्री के आधार पर खेले जाएँगे।
अध्यक्ष शुक्ल ने बताया कि पहले इस प्रतियोगिता में महिला कार्मिकों की भागीदारी नहीं होती थी। प्रतियोगिता के इस मुकाबले में सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा अभिनव प्रयोग के रूप में महिलाओं के एकल और युगल वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे महिला कार्मिक भी स्वयं को खेल के माध्यम से सक्रिय रख सकेंगी। उन्होंने कहा कि आज विभागों में काम को लेकर जिस तरह का दबाव रहता है उससे कार्मिकों में तनाव को कम करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि सचिव शैलेस बगोली होंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा होंगे। इस मौके पर सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।