कैप्टन शर्मा ने जान की परवाह किए बिना घायलों को पहुंचाया राहत नौका तक
देहरादून । हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले का निशाना बने एक मालवाहक जहाज के 23 चालक दल सदस्यों को भारतीय युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने बचाया है। इनमें एक भारतीय भी शामिल था। यह भारतीय उत्तराखंड का जाबांज देहरादून निवासी कैप्टन दीपक शर्मा हैं।
कैप्टन दीपक शर्मा ने अपने क्रू मेंबर की जीवन बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी। उनके जहाज पर अदन की खाड़ी में हाउती विद्रोहियों ने मिसाइल से हमला कर दिया था। बारबोडोस का ध्वज लगाए यह जहाज अदन की खाडी से गुजर रहा था। इस हमले के कारण जहाज में आग लग गयी। हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया।
23 सदस्यीय इस जहाज के कैप्टन इकलौते भारतीय देहरादून निवासी दीपक शर्मा ने जान की परवाह न करते हुए घायल सदस्य को कंधों पर उठाकर उन्हें राहत नौका तक पहुंचाया। इसके अलावा चार अन्य घायलों को भी बचाकर नाव तक पहुंचाया। इस बीच कैप्टन दीपक स्वयं ही आग से झुलस गये, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को राहत नौका तक उतारा। बाद में एक घायल की मौत हो गई थी। हमले की जानकारी मिलने पर भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकत्ता ने इन सभी क्रू मेंबर्स को बचा लिया।
मर्चेंट नेवी के कैप्टन दीपक शर्मा देहरादून के डिफेंस कालोनी के निवासी हैं। वह पद्मश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल के दामाद हैं। वह पिछले 17 साल से मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। उनके परिजनों का कहना है कि दीपक हमले में खुद घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस हमले में घायल दीपक और उनके साथियों का जिबोजी में इलाज चल रहा है।