देहरादून 8 मार्च । भाजपा ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की छूट के लिए प्रदेशवासियों की तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, उज्ज्वला कनेक्शन पर सब्सिडी जारी रखने के बाद, यह निर्णय पुनः बताता है कि मोदी जी जन जन के स्वाभाविक अभिभावक हैं ।
दो दिनों के अंदर घरों के चूल्हे की चिंता आसान करने वाली घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने कहा,मोदी जी अपने निर्णयों से देशवासियों के प्रधान संरक्षक होने का आभास दिलाते रहते हैं । उनका महिला दिवस के अवसर पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की छूट करना मातृ शक्ति के लिए बड़ी सौगात है । उनका यह फैसला हमारी माताओं बहिनों के जीवन को आसान बनाने के साथ करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम करेगा। इससे पूर्व भी मोदी सरकार अगस्त माह में सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए पहले भी कम कर चुके हैं । दुनिया भर में आर्थिक संकट है लेकिन पीएम मोदी अपने कुशल रणनीति और जनकल्याण के भाव को लेकर इस तरह के कठिन कदम उठा रहे हैं ।
श्री भट्ट ने कहा, आज उत्तराखंड गरीबों को सबसे कम मूल्य पर सिलेंडर उपलब्ध कर रहा है । केंद्र सरकार कुल 300 रुपए की सब्सिडी उज्ज्वला कनेक्शन पर दे रही है, वहीं राज्य की धामी सरकार भी 3 सिलेंडर रिफिल मुफ्त दे रही है । इस तरह प्रदेश में उज्ज्वला सिलेंडर को न्यूनतम कीमत पर देकर अंतोदय परिवारों के घरों को रोशनी से भर रहे हैं।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने जताया पीएम मोदी का आभार, कहा –महिला दिवस व होली से पहले मातृशक्ति का वंदन करने वाली व जन-कल्याणकारी सौगात ।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर व होली के त्योहार से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का आभार व्यक्त किया है व इस इस जन-हितैषी निर्णय पर हर्ष जताया है व इसके लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन किया है।