उत्तराखंडस्वास्थ्य

एएनएम के 391 पदों के लिए 13 फरवरी से आनलाइन आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति चार मार्च तक आवेदन, वर्षवार होगा चयन

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के रिक्त 391 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इससे संबंधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी 13 फरवरी से चार मार्च शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन कर पाएंगे। चार मार्च ही शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम के पदों पर चयन जिलेवार किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों से विकल्प लिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया वर्षवार होगी। भर्ती कुल 391 पदों पर होगी। जिनमें 299 पद सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के हैैं। जबकि 11 पद अनुसूचित जनजाति, 17 अनुसूचित जाति, 26 अन्य पिछड़ा वर्ग व 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैैं। अभ्यर्थी ने भारतीय नर्सिंग परिषद की समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित है) किया होना चाहिए। वह उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत होना चाहिए। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2023 है। इस तिथि पर अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी के पास आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक उत्तराखंड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन की तिथि को सरकारी सेवा में है, तो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बता दें, पिछले वर्ष भी बोर्ड ने एएनएम (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 824 पदों पर चयन किया था।

जनपदवार रिक्तियां
अल्मोड़ा-43
बागेश्वर-13
चमोली-32
चंपावत-13
देहरादून-57
हरिद्वार-09
नैनीताल-44
पौड़ी गढ़वाल-64
पिथौरागढ़-27
रूद्रप्रयाग-07
टिहरी गढ़वाल-28
ऊधमसिंहनगर-40
उत्तरकाशी-14

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button