नई दिल्ली। चीन में बच्चों में तेजी से निमोनिया जैसी बीमारी फैल रही है। भारत में भी कई हिस्सों में इस तरह की बीमारी के फैलने से आशंका के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना काल जैसी कड़ी निगरानी की सलाह दी है।
राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यदि कहीं बच्चों में निमोनिया जैसी बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसके संक्रमण के नमूनों की जांच कराएं। अस्पतालों में सभी तैयारियां दुरुस्त रखें। राज्य निगरानी इकाइयों द्वारा विशेष रूप से बच्चों और किशोरों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी, गंभीर श्वसन संबंधी बीमारी के रुझान पर बारिकी से नजर रखने की जरुरत है। हालांकि सरकार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। चीन में फैली निमोनिया जैसी बीमारी का मनुष्य से मनुष्य में संचार होने की सूचना अभी नहीं है। लेकिन कोविड 19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति संबंधी दिशा निर्देशों को लागू किया जाना जरुरी है। इसकी वजह श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए प्रारंभिक उपायों की सक्रिय रूप से समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है।