देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा का निधन हो गया है। बुआ के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के लिए नड्डा आज शाम हरिद्वार पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नड्डा के साथ वहां मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार नड्डा की बुआ 106 वर्षीय गंगा देवी शर्मा ने सोमवार को अपने निवास स्थान कुल्लू शास्त्री नगर में आखिरी सांस ली। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार बिलासपुर में किया गया। उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा की 106 वर्षीय बुआ अपने घर पर अकेली रहती थी। नड्डा का बचपन अधिकतर बुआ के घर पर ही बीता है, इसलिए वह कुल्लू को अपना दूसरा घर भी मानते हैं। नड्डा अक्सर जब भी हिमाचल दौरे पर आते हैं तो बुआ के घर जरूर जाते रहे हैं। नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासरपुर जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान नड्डा की बुआ को सबसे बुजुर्ग मतदाता के रूप में सम्मानित किया गया था।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नड्डा अपनी बुआ के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आ रहे हैं। वे हेली सेवा के जरिए हरिद्वार पहुंचेंगे। अस्थि विसर्जन के बाद वे वापस लौट जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार में मौजूद रहेंगे।