देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराघर धर्मपुर चौक पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के गरीब बच्चों के साथ परिवार सहित प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
श्री बहुगुणा ने छात्रावास के बच्चों को पावन पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह महापर्व आप सभी के जीवन में ज्ञान, वैभव, सुख एवं समृद्धि लेकर आए। दीपावली त्यौहार बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक और सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर श्री बहुगुणा के साथ उनकी पत्नी सुमेधा शर्मा बहुगुणा , उनके सुपुत्र और सुपुत्री भी उपस्थित रहे। इन सभी ने छात्रावास के गरीब बच्चों में दीपावली की मिठाई बांटी।