सीएम सुरंग में भू धसांव की समीक्षा के बाद मौके पर जाएंगे
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजूदरों से हुआ संपर्क, खाने का सामान भेजा
देहरादून। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य पूरी रात युद्ध स्तर पर जारी रहा। इस बीच फंसे हुए लोगों से संपर्क की जानकारी मिली है। उन्हें पाइप के जरिए खाने का सामान भिजवाया गया है। सभी मजदूरों के सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री आज टनल के एक हिस्से में हुए भू धसांव की समीक्षा के बाद मौके पर भी जाकर निरीक्षण करेंगे।
टनल में फंसे लोगों से संपर्क हुआ। सभी की कुशलता बताई गई। फंसे हुए लोगों द्वारा खाने की मांग की गई, जिन्हे पाइप के जरिए खाना भिजवाया जा रहा है। विक्टिम्स तक की दूरी लगभग 60 मीटर बताई जा रही है।
सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क होने की सूचना है। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चना-चबैना के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 11.15 बजे उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग से हुए भू धसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से स्थिति का अपडेट ले रहे हैं और आज पूर्वाह्न 11:15 बजे खुद ग्राउंड पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।