Breaking Newsउत्तरकाशीउत्तराखंड

टनल में फंसे मजदूरों तक पानी के पाइप से की जा रही आक्सीजन सप्लाई

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में मजदूरों को बचाने में जुटा पूरा प्रशासन और बचाव दल

उत्तरकाशी। सिल्कियारा में निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान तेजी से जारी है। फंसे हुए मजदूर तक पानी के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हें और अधिकारियों के संपर्क में हैं।

जिलाधिकारी ने कहा की सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा विभिन्न राहत और बचाव एजेंसियों और तकनीकी संगठनों तथा एनएचआईडीसीएल का सहयोग लेकर के बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है।

सुरंग से मलवा हटाने और फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एस्केप पैसेज बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है । रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, त्वरित कार्रवाई दल आदि बचाव दल जुटे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप  जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी,उप जिलधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला घटना स्थल पर मौजूद हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के सभी अधिकारियों के छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें तत्काल अपने-अपने कार्य स्थल पर रिपोर्ट करने  औऱ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के मुताबिक टनल में 35-40 मजदूर फंसे हैं। निर्माणाधीन टनल के सिलक्यारा की ओर 2340 मीटर में 270 मीटर भाग पर 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण यह मजदूर फंसे हैं। मौके पर चार एंबुलेंस, सैटेलाइट फोन और पीडब्लुडी की दो जेसीबी मशीन भी राहत और बचाव के लिए मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button