उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पार्किंग घोटालाः सीबीआई की इंजीनियरों और ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई

घपले से जुड़े तमाम अधिकारियों में हड़कंप, विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच सकती है आंच

देहरादून। हरिद्वार में करोड़ों रुपये के पार्किंग घोटाले में सीबीआई ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अभियंताओं व ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की है।

सीबीआई ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता (ईई) एसएल कुड़ियाल, अधिशासी अभियंता अतर सिंह बिष्ट, उप राजस्व अधिकारी (डीआरओ) एनएस कुंडरा, ठेकेदार अजय कुमार, अरुण कुमार व दो अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

एफआईआर में सीबीआई ने अज्ञात आरोपितों को पब्लिक सर्वेंट के नाम से संबोधित किया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई। सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों के हरिद्वार, देहरादून के कार्यालयों, आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर साक्ष्य भी जुटाए। इस कार्रवाई के बाद से घपले से जुड़े तमाम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि पार्किंग घोटाले की आंच विभाग के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच सकती है।

हरिद्वार में पंतद्वीप पार्किंग घोटाले का यह मामला दो सगे भाइयों (अजय कुमार व अरुण कुमार) की कंपनी रिद्धिम एसोसिएट्स को नियमों के विपरीत लाभ पहुंचाने से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोनाकाल में पार्किंग का जिम्मा संभाल रही कंपनी को सिर्फ उस समय तक के लिए एक्सटेंशन दिया गया था, जितने दिन पार्किंग बंद रही। इसका अनुमोदन भी तत्कालीन अधिशासी अभियंता ने उच्च स्तर से प्राप्त किया था।

हालांकि, इसके बाद अन्य अधिकारियों ने नए टेंडर कराने की जगह उसी ठेकेदार को एक्सटेंशन दे दिया। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद पार्किंग का क्षेत्रफल भी बढ़ाया गया और शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की गई। ताकि कंपनी को अतिरिक्त लाभ मिल सके। रिद्धिम एसोसिएट्स को मानकों को टाक पर रखकर दिए गए एक्सटेंशन के विरोध में अन्य ठेकेदार हाई कोर्ट चले गए थे। गत दिनों हाई कोर्ट ने हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग का टेंडर विस्तार दिए जाने के घपले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने विभाग की ओर से कोविडकाल में दिए गए ठेका विस्तार को गलत माना था और सभी एक्सटेंशन निरस्त कर दिए गए थे। हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button