जीएसटी चोरी में लकड़ी कारोबारी को किया गिरफ्तार
राज्य कर आयुक्त की जीएसटी चोरी करने वालों को चेतावनी
देहरादून। राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। करीब 100 करोड़ रुपए के टर्नओवर वाली कंपनी में अनियमितता कर 18 करोड़ की जीएसटी चोरी को पकड़ा गया है। इस मामले में राज्य कर (स्टेट जीएसटी) की विशेष अनुसंधान शाखा ने फरार लकड़ी कारोबारी शाहनवाज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के मुताबिक गत 4 मार्च 2023 को विभाग की कार्मिकों की टीम ने जसपुर के लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों, आवास, ट्रांसपोर्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें पता चला कि लकड़ी कारोबारियों ने 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर में गोलमाल कर 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। यह कारोबार फर्जी फर्मों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में दिखाया गया और जिस पर अवैध रूप से आइटीसी (इनपुट टैक्स) क्रेडिट प्राप्त कर लिया। छापेमारी के दौरान लकड़ी कारोबारी शहनाज हुसैन फरार पाया गया था। यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इसके बहाने आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल ने कर चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है।