श्री केदारनाथ के कपाट 15 नवंबर सुबह 8.30 बजे बंद होंगे
श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 17 को गद्दी स्थल पर विराजमान होगी उत्सव डोली
देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के दौरान बंद किए जाने का समय और दिन तय कर दिया है। समिति के अनुसार बाबा केदारनाथ के कपाट भैया दूज पर 15 नवंबर को सुबह 8.30 बजे बंद होंगे।
समिति के अनुसार कपाट बंद होने के बाद सुबह 8.30 बजे श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेंगी। 16 नवंबर को सुबह उत्सव डोली रामपुर से फाटा, नारायणकोटि होते हुए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। अगले दिन 17 नवंबर को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11 बजे श्री केदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ प्रवेश करेगी और पहले की परम्परा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होगी। परम्परा के अनुसार उत्सव डोली का जगह-जगह पहुंचने पर उसका स्वागत और दर्शन कर उसे अगले ग्राम तक छोड़ने के लिए श्रद्धालुओं का समूह एकत्र होगा।