देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज फिक्की फ्लो बाज़ार 2023 में महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को क्रय करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान दिलाने के साथ ही महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं, जिसके द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही है।
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।