प्रसिद्ध उद्योगपति अंबानी ने लिया श्री बदरी-केदार के आशीर्वाद
बीकेटीसी को दान स्वरूप दी 5 करोड़ की राशि
देहरादून। प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी ने भगवान श्री बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। अंबानी की बाबा केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में अटूट आस्था है। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका बाबा केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम पर पहुंचने पर स्वागत किया।
अंबानी परिवार के साथ हर साल श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में मत्था टेकने आते हैं। समिति को वो खुलकर धार्मिक कार्यों के लिए बड़ी धनराशि दान में भी देते आ रहे हैं। केदारनाथ में आपदा के बाद एक बड़ी राशि वह मंदिर के सुधार कार्यों के लिए देते रहे हैं। बीकेटीसी को अंबानी ने 5 करोड़ रुपए दान स्वरूप दिए। इसके लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय ने उनका आभार व्यक्त किया।
बीकेटीसी को अंबानी ने 5 करोड़ रुपए दान स्वरूप दिए। इसके लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय ने उनका आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने समिति की ओर से अंबानी को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। अंबानी ने श्री बदरीनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी रावल महाराज ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से उनके आवास पर मुलाकात भी की। अंबानी के साथ उनके पुत्र अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट व समधन ने भी दर्शन किए।
समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बीकेटीसी अपने संसाधनों से ही पूरी यात्रा काल में यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं करती हैं। अपने गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में न्यूनतम दरों पर कमरे उपलब्ध कराती है। समिति के सीईओ के अनुसार अभी तक पिछले दस साल में अंबानी करीब 15 करोड़ की धनराशि दान स्वरूप दे चुके हैं। बीकेटीसी को सरकार से किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिलती है, लिहाजा दान में मिली धनराशि से ही समिति मंदिर में पूरी यात्राकाल के दौरान व्यवस्थाएं करती है।