उत्तराखंडकांग्रेसदेहरादूननगर निकायभाजपास्थानीय निकाय

उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए 66 फीसदी वोट

5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद, 25 जनवरी को मतगणना

देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज छोटी सरकार चुनने के लिए आज करीब 66 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि अभी मतदान के फाइनल आंकड़े नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि मतदान का प्रतिशत एक फीसदी के आसपास बढ़ सकता है। चुनाव खत्म होते ही निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी से शुरू होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैंं।
राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासदों और पार्षदों के लिए आज चुनाव के बाद 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए थे। मतदान के दौरान प्रदेश भर के कई निकायों से मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत की। कुछ जगह फर्जी मतदान को लेकर भी आरोप लगाए गए। इसको लेकर पार्टियों के प्रत्याशी और समर्थकों में भिड़ंत की सूचना भी मिली। हरिद्वार के रुड़की और भगवानपुर में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के आपस में टकराव की खबरें भी हैं। भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश धरने पर भी बैठी। यहां पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप भी लगाए गए। हरिद्वार में विधायक मदन कौशिक के खिलाफ कुछ लोगों ने काफी नारेबाजी भी की।

देहरादून में नेहरू कालोनी में स्थानीय विधायक के मतदान केंद्र में घुसने को लेकर भी भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। उत्तरकाशी के बड़कोट और कुछ अन्य जगह भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की खबरें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button