उत्तराखंडकार्मिक-कर्मचारी संगठनदेहरादून
सरकार ने कई आईएएस के विभागों में फेरबदल किया
एसीएस आनंदवर्धन को हल्का किया, सचिव सीएम मीनाक्षी सुंदरम और मजबूत

देहरादून। सरकार ने आज कई आईएएस अफसरों के विभागोें में फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन से कुछ विभाग हटाकर उन्हें हल्का किया गया है। जबकि सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को कुछ और विभाग देकर ज्यादा मजबूत किया गया है।
देखें ट्रांसफर लिस्टः